Posts

कानपुर का गंगा मेला

 कानपुर में होली के बाद लगने वाले अनुराधा नक्षत्र (कुल २७ नक्षत्र)  में गंगा मेला मनाया जाता है. होली के बाद कई दिन तक रंग चलने की परंपरा तो पूरे देश में है. कानपुर में हटिया जनरलगंज कलक्टर गंज नौघड़ा आदि व्यवसायिक क्षेत्र थे और इनमें काम करने वाले आसपास के गांवों के थे जो कि होली मनाने और फसलों की  कटाई हेतु गांव जाते थे और ७ से १० दिन बाद ही आते थे ऐसी स्थिति लगभग पूरे देश में ही रहती थी. होली के बाद गांवों में लगने वाले मेले में अक्सर हम ५० से ६० की उम्र के लोग अपने बुजुर्गों का हाथ पकड़ या कंधे पर बैठ गये होगें उपरोक्त पंक्तियों में अपना बचपन याद करिए. गंगा मेला कब शुरू हुआ इसकी स्पष्ट तिथि तो नहीं मिली पर इसके पीछे एक सबसे प्रचलित कथा यह है कि १९४२ में कानपुर के तत्कालीन कलेक्टर ने चरम पर स्वतंत्रता आंदोलन को दबने हेतु होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया. गुलाब चंद सेठ तत्कालीन एक बड़े व्यापारी जो कि होली का आयोजन करते थे, उन्होंने होली को रोकने से साफ इंकार किया और उनको गिरफ्तार कर लिया गया. जिसका विरोध करने पर  जागेश्वर त्रिवेदी, पं. मुंशीराम शर्मा सोम, रघुबर दयाल, बालकृष्ण शर्मा

भगवान की माया

 भगवान की माया क्या है यह तो स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है पर उसी का एक रूप यह भी है कि हम सब इस बात पर सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं कि खुश कैसे रहा जाये, इस बात पर लड़ते हैं कि शांति कैसे स्थापित हो.

उन्मुक्त जीवन

 बचपन में एक एक खेलते थे जिसमें किसी के दोनों हांथों से ओठ पकड़ कर उससे बुलबाते थे कि कहो गाय गाय का बछड़ा गाय गुड़ खाये. इसमें गुड़ बोलते ही उसके ओठों को बंद कर देते थे जिससे गुड़ की जगह कभी गुड़ुप या कुछ उच्चारित हो जाता था. और दोनों खूब हसते थे. उस हंसी में जो उन्मुक्तता अल्हड़पन खुलापन और खुशी होती थी क्या वह खुशी आज जब हम सब बहुत कुछ प्राप्त करके पा पाते हैं. वो अल्हड़पन उन्मुक्तता क्या हम सबने अपने रख पायी. सब कुछ पाने के जनून ने बहुत हम सब से छीन लिया. साथ ही मौलिकता के अभाव ने तमाम बीमारियों ने भी घेर लिया. एक दिल के डा. का कथन याद आता है कि खोल दिया होता जो दिल दोस्तों के सामने तो खुलता दिल यूं डाक्टरों के सामने यह मेरे व्यक्तिगत विचार हैं हो सकता है कि लेखन में कोई त्रुटि हो या कोई असहमति हो उसके लिये क्षमा प्रार्थी
 मसाज मशीन अच्छा नाश्ता से लेकर खाना, विदेशी मेहमान, दारू, मियां खलीफा, ग्रेटा थनबर्ग यह सब में तथाकथित किसान आंदोलन में और कितने अच्छे दिन चाहिये.

किसान और सरकार

 2008 या २००९ के आसपास एक आंदोलन हुआ था किसानों का पंजाब में जिसमें मांग की गई थी कि किसानों को मंडी के चंगुल से बचाओ. आज उसी पंजाब से उसी मंडी के समर्थन में आंदोलन हो रहा है. विचित्र संयोग 
 कौन है दाता दाता मेरी दृष्टि में वह है जो बिना कुछ लिये देता हो.  यदि वह कुछ लेकर दे रहा है तो या तो वह व्यापारी है या उत्पादक.